राजस्थान के कर्मचारियों-पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार कल ही कर चुकी है अपने कार्मिकों के लिए भत्ते की घोषणा
Oct 2, 2025, 07:47 IST
RNE Network.
राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए जल्दी ही खुश खबरी आने वाली है। केंद्र सरकार ने एक अक्टूबर को तीन प्रतिशत डीए की घोषणा अपने कार्मिकों के लिए कर दी है।
अब यह फैसला राजस्थान में भी लागू होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार अब किसी भी दिन डीए वृद्धि की घोषणा कर सकती है। अक्सर केंद्र सरकार की तर्ज पर ही राजस्थान में डीए की बढ़ोतरी की जाती है।
इस बार केंद्र सरकार ने 3 प्रतिशत डीए की वृद्धि की है, इसलिए राजस्थान में भी इतने ही डीए की वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में केंद्र व राज्य में 55 फीसदी डीए दिया जा रहा है