झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद CM भजनलाल शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्रालय ने दिए ये सख्त निर्देश
Rajasthan news: झालावाड़ में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को विधायक निधि खर्च में बदलाव कर दिया है। इस निधि से सरकारी भवनों की अब मरम्मत भी होगी। पहले विधायक निधि में निर्मित भवनों की मरम्मत का कार्य ही इस कोष से होता था लेकिन अब भजनलाल शर्मा ने इस नियम में बदलाव करके स्कूल के भवनों के मरम्मत के लिए भी फंड देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश देकर विशेष समिति का गठित की है। यह समिति अब 15 जून तक सरकारी भवनों और फूलों के मरम्मत पर पूर्ण ध्यान रखेगी।
शिक्षा विभाग में शनिवार को अमेरिका के बच्चों के परिजनों को 10 लख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की वहीं विभागीय कार्यालय में 7 दिन कोई आयोजन नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि, हादसे में मारे बच्चों के नाम पर कक्षा कक्षों के नाम रखे जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को उन्होंने आदेश भी दिया।
केन्द्र सख्तः स्कूलों में सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य
झालावाड़ हादसे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्कूल भवनों और सुरक्षा तंत्र का ऑडिट करें। स्कूल भवनों की संरचनात्मक मजबूती, अग्नि सुरक्षा, आपातकालीन निकास और बिजली व्यवस्था का मूल्यांकन करें। साथ ही, छात्रों और कर्मचारियों को आपात स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देने, मॉक ड्रिल, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी अनिवार्य बताया है।