Agro Food Park : राजस्थान के इस गांव में 100 बीघा जमीन पर विकसित होगा एग्रो फूड पार्क, जमीन का होगा अधिग्रहण
राजस्थान सरकार द्वारा एग्रीकल्चर सेक्टर को विकसित करने के लिए योजनाओं को लागू किया जा रहा है। जहां पर किसानों के उत्पादन को उचित जगह देने का फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने आधुनिक एग्रो फूड पार्क विकसित करने की योजना बनाई है। यह एग्रो फूड पार्क सिरोह जिले में विकसित किया जाएगा।
इसके लिए कलेक्टर ने 100 बीघा जमीन का प्रस्ताव तैयार करके सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। यह फूड पार्क सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा तहसील के झाड़ोली गांव के निकट मिनी एग्रो फूड पार्क विकसित करने की योजना है। इसके लिए जिला कलक्टर के माध्यम से 100 बीघा जमीन आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया है। पार्क सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत स्थापित होगा। पार्क बनने पर जिले के किसानों को वे सुविधाएं मिलने लगेंगी, जिनकी वे लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
एग्रो फूड पार्क में मिलेगी यह सुविधाएं
सरकार की तरफ से एग्रो फूड पार्क विकसित करने की योजना है। फूड पार्क में कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाऊस, कृषि से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला जैसे आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
किसानों को फायदा
फूड पार्क में किसानों के लिए अपने कृषि उत्पादों को एकत्र करने, भंडारण और उन्हें प्रसंस्करण इकाई तक पहुंचाना संभव होगा। काश्तकारों को उनके कृषि उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा। उन्हें थोक या खुदरा बाजार में सीधे माल बेचने का अवसर मिलेगा। एक ही परिसर में सुविधाएं मिलने से उत्पादन लागत कम आएगी। इससे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
आबूरोड कृषि उपज मंडी सचिव रजनीश सिंह ने बताया कि झाड़ोली के पास मिनी फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन आवंटन का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा है। फूड पार्क पीपीपी मोड के माध्यम से स्थापित होगा।
भारतीय किसान संघ सिराही के जिला अध्यक्ष मावाराम ने बताया कि मिनी फूड पार्क से जिले के किसानों को काफी फायदा होगा। उपज बेचना आसान होगा। कई उपज गुजरात बेचने जाने पर रोक लगेगी।