Movie prime

Rajasthan Roadways : बिना टिकट के रोडवेज बस में सफर करते ही पकड़ लेगी एआई

राजस्थान रोडवेज ने बिना टिकट चलने वालों पर कार्रवाई के लिए एआई का ले रही सहारा 
 

एएआई अब राजस्थान की रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों को पकड़ने का काम करेगी। राजस्थान रोडवेज ने ऐसे यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है। अब बसों में हो रही चोरी और टिकट घोटालों पर लगाम लगाने के लिए रोडवेज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का सहारा लेगी।

इस पहल के तहत बसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे चेकिंग की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और रियल टाइम हो सकेगी। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार यह तकनीक फिलहाल डीलक्स और एसी बसों में लागू की जा रही है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी सामान्य बसों में भी शुरू किया जाएगा। नई बसों में पहले से ही वीटीएस सिस्टम लगा हुआ है, जिससे बस की रफ्तार, लोकेशन और स्टॉपेज की पूरी जानकारी मुख्यालय से तुरंत प्राप्त हो जाती है।

चोरी पर लगेगी लगाम

रोडवेज प्रशासन का मानना है कि इस तकनीक के जरिए न केवल चोरी और अनियमितताओं पर रोक लगेगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही रोडवेज के राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि अब प्रत्येक टिकट और स्टॉप का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रहेगा। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो अन्य राज्यों के परिवहन विभाग भी इस मॉडल को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

जल्द सभी बसों में लागू किया जाएगा

राजस्थान रोडवेज की बसों में सुरक्षा के लिए वीटीएस और पैनिक बटन लगाए गए हैं। राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) और पैनिक बटन लगा दिए गए हैं। इसके अलावा, डिलक्स बसों में ऑनलाइन चेकिंग की ट्रायल शुरू कर दी गई है। जल्द ही यह सुविधा सभी बसों में उपलब्ध करा दी जाएगी।

सबसे खास बात यह है कि अब परिचालक की गतिविधियों की निगरानी सीधे कैमरों के माध्यम से की जाएगी। लाइव फुटेज के जरिए अधिकारी किसी भी समय बस की स्थिति देख सकते हैं और मौके पर ही अपने रिमार्क सिस्टम में दर्ज कर सकेंगे। इससे टिकटों में गड़बड़ी, बिना टिकट यात्रा और ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।