Ajmer : बुजुर्ग का महिला इंटर्न से कंधा टकराया, डॉक्टर 10 मिनट तक बुजुर्ग को पीटती रही
सनक या सबक : महिला इंटर्न डॉक्टर ने बुजुर्ग को दनादन पीट डाला!
RNE Ajmer : राजस्थान में एक इंटर्न महिला डॉक्टर ने एक बुजुर्ग को महज इसलिए बेरहमी से पीट डाला क्योंकि दवाई लेने वालों की भीड़ के बीच गुजरते इस बुजुर्ग का कंधा डॉक्टर से टकरा गया। हॉस्पिटल प्रशासन को भी पहले तो यकीन नहीं हुआ कि इतनी छोटी सी बात पर पिटाई हुई है। इसके बाद जब पुलिस की मौजूदगी में सीसीटीवी फूटेज देखा तो मान लिया कि डॉक्टर की गलती थी। अब कार्रवाई करने और सरकार को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है।
मामला Rajasthan के Ajmer स्थित JLN Hospital का है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि इस सरकारी हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग ओपीडी से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दो महिला इंटर्न डॉक्टर में से एक का बुजुर्ग का कंधा मामूली टच हो गया।
बस, इतना होते ही इंटर्न डॉक्टर ने बुजुर्ग के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। वह माफी मांगने लगा लेकिन डॉक्टर नहीं रूकी, दनादन थप्पड़ मारती चली गई। इस दौरान गार्ड सही कई लोगों ने रोकने और छुड़ाने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. अरविंद खरे, डॉ. अमित यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी की फुटेज देखी। सुपरिटेंडेंट खरे ने कहा, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होगी। गार्ड के भी बयान लिए जाएंगे।
प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की अनुशासनात्मक कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा- हॉस्पिटल मामले में जांच कराई जा रही है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।