Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में यहां कल से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, जारी हुए आदेश

कलेक्टर निधि बीटी ने जिले के स्कूल व आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित की 
 

राजस्थान में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण राजस्थान के कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इसलिए राजस्थान के कुछ क्षेत्र में अगले तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।  इसके अलावा सरकारी स्कूलों की जर्जर भवनों की दीवार गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। दो दिन पहले जहां पर स्कूल की छत गिरने के कारण सात बच्चों  की मौत हो गई थी। इसी तरह उदयपुर के वल्लभनगर के रूपावली में राजकीय स्कूल की जर्जर हुई दीवार गिर गई।

गनीमत थी कि रविवार को स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की गाड़ी में विक्षोभ उत्पन्न होने के कारण राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन ने जर्जर हुए भवनों को देखते हुए धौलपुर जिले में तीन दिन का स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। धौलपुर की कलेक्टर निधि बीटी ने जिले के स्कूल व आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है।

कलेक्टर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि जिले की सभी स्कूलों-आंगनबाड़ियों में 28 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसलिए इस दौरान कोई भी स्कूल में नहीं जाए। स्कूलों की छुट्टी की घोषणा के साथ ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, क्योंकि उनको लगातार चार दिन की छुट्टी करने का मौका मिल गया। रविवार को जहां सरकारी अवकाश था, वहीं सोमवार, मंगलवार व बुधवार को प्रशासन ने बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। 

इन जिलों में रेड अलर्ट किया जारी 

मौसम विभाग ने रविवार को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसलिए इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को राजस्थान के झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं बूंदी, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और सिरोही जिले के लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।