दिवाली पर मुख्य जगहों पर खड़ी रहेगी एम्बुलेंस, एहतियात के लिए चिकित्सकों के अवकाश पर भी रोक लगाई
RNE Bikaner.
दिवाली को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर, जैसलमेर की घटनाओं को देखते हुए सतर्क हो गया है। विभाग ने बीकानेर शहर के प्रमुख चौराहों व इलाकों में एम्बुलेंस खड़ी करने का निर्णय किया है। चिकित्सकों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुखराज साध ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने बताया कि दिवाली के दो दिन शहर के प्रमुख स्थानों व थानों के पास स्टाफ सहित एम्बुलेंस तैनात की जायेगी। जिले में विभाग के पास 28 एम्बुलेंस है। इन सभी को तैयार कर लिया गया है। इनमें चिकित्सकों व नर्सेजकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
दिवाली पर चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों के अवकाश पर रोक रहेगी। साध ने बताया कि शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में मिलावटखोरी के खिलाफ कार्यवाई चल रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दिवाली पर जांच तेज की जाए।