Movie prime

डूडी समर्थक अपने नेता की सेहत के लिए कर रहे दुआएं, प्रदेश के नेता भी पहुंच रहे हाल जानने के लिए

समर्थक ऊपरवाले से, परवरदिगार से कर रहे उनके लिए प्रार्थना
हजारों की उम्मीदें बता रही है इस किसान नेता का कद कितना बड़ा है
परिवार हर डूडी समर्थक को दे रहा हिम्मत, सम्मान
 

मधु आचार्य ' आशावादी '
t

RNE Special.
 

किसान केसरी व राज्य के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी का लंबे समय से दिल्ली में इलाज चला। अब परिजन उनको बीकानेर लाये है तो  बीकानेर संभाग ही नहीं अपितु पूरे राज्य के उनके मित्रों, शुभचिंतकों व समर्थकों का हुजूम उनके निवास पर उनके एक दीदार के लिए उमड़ पड़ा है। ये जन सैलाब इस बात को दर्शाता है कि डूडी वास्तव में किसानों, मजदूरों, कांग्रेसजनों व आम आदमी की मजबूत आवाज है। वे 36 कौम के चहेते नेता है।

बीकानेर में तो हर जाति का आदमी उनकी तबीयत का हाल पूछने पहुंच रहा है। न केवल कांग्रेस के नेता - कार्यकर्ता अपितु भाजपा के भी नेता व कार्यकर्ता इस जन नेता भी उनको देखने और तबीयत में जल्द सुधार की प्रार्थना करने पहुंच रहा है। अरसे बाद किसी नेता के प्रति ऐसा अगाध स्नेह व सम्मान देखने को मिल रहा है, जो उनके वास्तविक कद को भी अभिव्यक्त करता है।
 

डूडी को चाहने वाले कर रहे दुआ:
 

अपने समर्थकों के लिए पहाड़ जैसी शक्ति वाले नेताओं, अफसरों से टकरा जाने वाले रामेश्वर डूडी के समर्थक हर जाति, धर्म मे है। ये सभी लोग अपने अपने ईष्ट से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। कोई दरगाह में चादर चढ़ा रहा है तो कोई महादेव का अभिषेक कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है। ये इस बात का द्योतक है कि वे किसी एक जाति या धर्म के नेता नहीं है, सबके चहेते नेता है।
 

प्रदेश के नेता भी पहुंच रहे बीकानेर:

dd

प्रदेश के अनेक नेता डूडी के स्वास्थ्य का हाल जानने और अपनी सद्भावना व्यक्त करने के लिए बीकानेर आ रहे है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा बीकानेर आये। जब डूडी नेता प्रतिपक्ष थे तब उन्होंने डोटासरा को पार्टी विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया था।
 

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के सदस्य व मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी भी उनका हाल जानने बीकानेर आये। मदन मेघवाल, गोविंदराम मेघवाल, आदि भी पहुंचे।
 

भाजपा नेता भी पहुंच रहे:
 

डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने देश के कानून मंत्री व बीकानेर के लाडले सांसद अर्जुनराम मेघवाल उनकी तबीयत का हाल जानने पहुंचे। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भगवान से की। परिजनों को ढांढस बंधाया कि डूडी शीघ्र स्वस्थ होकर जनता के बीच आएंगे। 

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा भी उनको देखने पहुंचे। उनके सामने नोखा में चुनाव लड़ चुके बिहारी विश्नोई भी स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे।
 

हजारों की उम्मीदें बता रही कद:
 

बीकानेर के लोगों की हजारों आंखें चिंता के साथ हर सांस में डूडी साहब के स्वस्थ होने की कामना कर रही है। ये आंखे पहले की तरह डूडी को जनता के लिए संघर्ष करते हुए देखना चाहती है। बिरले ही नेता होते है जिनको जनता का इतना प्यार मिलता है।
 

परिवार विनम्र, सबको दे रहा सम्मान:
 

रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य की देखभाल में लगी उनकी धर्मपत्नी व नोखा विधायक सुशीला डूडी घर आने वाले हरेक का सम्मान करने से नहीं चूक रही। भाव विहल होकर आने वाले हर समर्थक को भी डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने का भरोसा परिजन दिला रहे है। धर्मपत्नी सुशीला डूडी, पुत्र अजय, भाई भगवान जी, भतीजा अतुल, सुरेश आदि के साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिसनाराम सियाग डूडी साहब के स्वास्थ्य का पूछने के लिए आने वालों का सम्मान कर रहे है, संभाल रहे है।

FROM AROUND THE WEB