Movie prime

Annual toll pass : राजस्थान के नौ टोल प्लाजा पर मिलेगी वार्षिक टोल पास की सुविधा, देखे लिस्ट 

केंद्र सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में राजस्थान के नौ टोल प्लाजा सालाना पास सिस्टम लागू किया है
 
 

नेशनल हाईवे पर सालाना पास सिस्टम लागू होने का राजस्थान के केवल नौ टोल पर लाभ मिलेगा। राजस्थान में कुल मिलाकर 142 टोल प्लाजा है, लेकिन इन पर सस्ता टोल के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। केंद्र सरकार की तरफ से जारी लिस्ट में राजस्थान के नौ टोल प्लाजा सालाना पास सिस्टम लागू किया है।

इन टोल प्लाजा पर 3,000 रुपए में 200 टोल क्रॉसिंग एक साल तक कर सकते है, लेकिन अगर आपका 200 बार पहले क्रास कर गए तो आपको दोबारा रिचार्ज करवाना पड़ेगा। राजस्थान में 9 टोल बूथ पर फास्टैग वार्षिक टोल पास की सुविधा जयपुर, टोंक, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, पाली और सिरोही जिले के टोल ​बूथों पर मिलेगी।

जबकि बताया जा रहा है कि राजस्थान में 142 टोल प्लाजा है। ऐसे में काफी संख्या में टोल प्लाजा पर इन सालाना फास्ट टैग का फिलहाल लाभ नहीं मिलेगा। अनुमान जताया जा रहा है कि सरकार द्वारा इन टोल प्लाजा पर भी इस सुविधा को लागू किया जा सकता है। 

राजस्थान  के इन टोल प्लाजा पर मिलेगी वार्षिक टोल पास सुविधा


बरखेड़ा टोल प्लाजा : जयपुर जिले में बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा पर वार्षिक फास्ट टैग की सुविधा मिलेगी। यह टोल प्लाजा नेशनल हाईवे 12 पर चाकसू के पास शिवदासपुरा क्षेत्र में स्थित है।
सोनवा टोल प्लाजा : टोंक जिले में नेशनल हाईवे 12 पर जयपुर-देवली के बीच में बना हुआ है। 
मेथून टोल प्लाजा : झालावाड़ जिले से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर टोल बना हुआ है। 
किशोरपुरा टोल प्लाजा : कोटा जिले में नेशनल हाईवे 52 पर देवली की ओर जाने वाले मार्ग पर बना हुआ है। 
मंडावरा टोल प्लाजा : राजसमंद जिले में नेशनल हाईवे 58 पर स्थित है।
रायपुर टोल प्लाजा : पाली जिले में नेशनल हाईवे 14 पर स्थित है।
इंद्रानगर टोल प्लाजा : पाली जिले में नेशनल हाईवे 14 पर स्थित है।
बिरामी टोल प्लाजा : सिरोही जिले में नेशनल हाईवे 14 पर स्थित है।
उथमण टोल प्लाजा : सिरोही जिले में नेशनल हाईवे 14 पर स्थित है।

वार्षिक फास्ट टैग ऐसा बनाएं 

वार्षिक फास्ट टैग को वाहन नंबर व फास्टैग आइडी के माध्यम से राजमार्ग यात्रा ऐप या वेबसाइट पर 3000 रुपए का भुगतान करके बनाया जा सकता है। इसके लिए । 200 ट्रिप या एक साल बाद यह पास स्वत: नियमित फास्टैग में बदल जाएगा।

राजमार्ग यात्रा' मोबाइल एप डाउनलोड करें या NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और फास्टैग आइडी दर्ज करें।
वाहन और फास्टैग पास के लिए पात्रता की जांच करें।
डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 3,000 रुपए का भुगता करें।
भुगतान के 2 घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा और आपको एसएमएस के जरिए मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।