Rajasthan Job : राजस्थान के साढ़े सात हजार युवाओं की सरकारी खजाने में चढ़ेगा नाम, सरकार ने दी स्वीकृति
राजस्थान सरकार ने प्रदेश के साढ़े सात हजार युवाओं का नाम सरकारी खजाने में चढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सरकार की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम बात कर रहे है कि राजस्थान सरकार प्रदेश में विभिन्न पदों पर साढ़े सात हजार पदों की भर्ती करेगी। इसमें शिक्षा विभाग में 6500 वरिष्ठ अध्यापकों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों की भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी और 17 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते है। वरिष्ठ शिक्षक भर्ती में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी विषयों के पद निकाले गए है और इसके पात्र युवाआ इसके लिए आवेदन कर सकते है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा धारक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस विभाग में भर्ती होने का मौका
राजस्थान सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कास्टेबल की भर्ती निकाली गई है। पुलिस विभाग में भी 1015 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इसके पात्र युवा आठ सितंबर तक आवेदन कर सकते है। कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक होना चाहिए और उसकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए जो युवा पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए आवेदन करने का मौका है। हालांकि पहले सरकार की तरफ से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जहां पर परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को शारीरिक क्षमता जांचने के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा के साथ फिलिकल पास करने के लिए तैयारी करनी होगी।