Movie prime

Gargi Puraskar: आवेदन शुरू, E- मित्र के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

 

गार्गी– बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2025-26 के आवेदन 19 नवंबर से 15 दिसंबर तक भरवाए जाएंगे। गार्गी पुरस्कार (प्रथम एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2025-26 हेतु ऑनलाइन आंमत्रण से संबंधित महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी

इस बार बालिकाओं को ई-मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे — आवेदन स्कूल स्तर पर ही ऑनलाइन भरे जाएंगे।

 पात्रता और ज़रूरी मुख्य बातें:

1. लाभार्थी सूची लाभार्थी योजना पोर्टल पर उपलब्ध होगी
2. 10वीं और 12वीं के रोल नंबर से योग्य छात्राओं की सूची देख सकेंगे

 

  •  गर्गी-प्रथम किस्त : 10वीं पास छात्राएं
  • गर्गी-द्वितीय किस्त : 12वीं पास छात्राएं
  • प्रोत्साहन पुरस्कार : 12वीं उत्तीर्ण बालिकाएं

आवेदन से पहले बालिका का जनाधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है (नाम, पिता/माता का नाम, DOB, जेंडर आदि समान होना चाहिए)।

FROM AROUND THE WEB