Movie prime

New Road : राजस्थान के इस जिले की सड़कें होगी चकाचक, 90 नई सड़कों की निर्माण की मिली मंजूरी 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजस्थान की सड़कों को चकाचक किया जाएगा 
 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजस्थान की सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। जहां पर पीएम ग्राम सड़क योजना के बजट से इन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने का काम किया जा रहा है, ताकि लोगों की आवाजाही सुगम हो सके। इसी कड़ी में पाली लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण संपर्क सड़कों के निर्माण को बड़ी मंजूरी मिली है।

इस योजना के अंतर्गत बिलाड़ा, ओसियां और भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 सड़क मार्गों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 225 किलोमीटर होगी, जिसके लिए 135.25 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। सांसद पीपी चौधरी की मांग पर केंद्र सरकार ने पाली लोकसभा क्षेत्र में कुल 105 सड़क मार्गों के लिए 156 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

इनमें से अधिकांश सड़कें जोधपुर जिले की बिलाड़ा, ओसियां व भोपालगढ़ विधानसभाओं में बनेंगी। सांसद चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य उन ग्रामीण बस्तियों को जोड़ना है, जो अब तक पक्की सड़कों से वंचित रही हैं। केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के तहत 250 या उससे अधिक आबादी वाली बस्तियों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाता है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से जोधपुर और पाली जिलों के ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। सड़कों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी, वहीं किसानों और आम ग्रामीणों को परिवहन में राहत मिलेगी। सांसद ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

बिलाड़ा, ओसियां व भोपालगढ़ में 90 सड़क मार्गों को मंजूरी सांसद चौधरी ने बताया कि पाली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जोधपुर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में विशेष प्रावधान किए गए हैं। योजना के तहत ओसियां ब्लॉक में - 38 सड़क मार्ग, तिंवरी ब्लॉक में 19, बावड़ी ब्लॉक में 18, मंडोर और पीपाड़ - सिटी ब्लॉक में 6-6 तथा भोपालगढ़ ब्लॉक में 3 सड़क मागों को वित्तीय स्वीकृति मिली है।

इसके अतिरिक्त पाली जिले में रोहट ब्लॉक में 5, पाली ब्लॉक में 3, बाली, मारवाड़ जंक्शन और रानी ब्लॉक में 2-2 तथा देसूरी ब्लॉक में 1 सड़क मार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों के बनने से ग्रामीण इलाकों का  सीधा जुड़ाव कस्बों और शहरों से होगा,  जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई  दिशा मिलेगी।

FROM AROUND THE WEB