Movie prime

Army Recruitment Rally Rajasthan : 18 जिलों के युवाओं ने 08 दिन दिखाया जोश, चयनितों को मिलेगी ट्रेनिंग

सफल युवाओं को 15 दिसम्बर और 05 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल केंद्रों पर भेजा जाएगा
 

RNE NETWORK 

राजस्थान की तीसरी सेना भर्ती रैली शुक्रवार को सम्पन्न हुई। कोटा में 30 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक 08 दिन चली इस रैली में 18 जिलों के युवाओं ने जोश दिखाया। 

भर्ती कार्यालय, कोटा द्वारा ब्यावर, भीलवाडा, बूंदी, बांसवाडा, बारां, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सलुम्बर, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 30 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2025 तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा, कोटा में आयोजित की गयी थी। 
रक्षा विभाग के जनसम्पर्क अधहिकरी ले.कर्नल निखिल धवन ने बताया कि भारी बारिश की चुनौतियों के बावजूद राजस्थान के इन जिलों के युवाओं ने देशभक्ति और जोश का प्रदर्शन किया। रैली में 90 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। 
भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट का भी परीक्षण किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढाने के लिए अनुचित साधनो का उपयोग न करे। निर्दोष अभ्यर्थी किसी दलालों और बेईमान तत्वों के झांसे में न आए इसके लिए कड़े दलाली विरोधी उपाय किए गए| मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए किये गए सहयोग और व्यवस्थाओं के लिए नागरिक प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
अलवर,सीकर और कोटा में तीसरी सेना भर्ती रैलियों के समापन के साथ भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए चरण एक भर्ती रैलियां पूरी हो गई हैं। चरण एक भर्ती रैलियों के अंतिम परिणाम के बाद सफल उम्मेदवारो को 15 दिसम्बर 2025 और 05 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले प्रशिक्षण के लिए सम्बंधित रेजिमेंटल केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB