Recruitment Rules Change : राजस्थान में भर्ती परीक्षा के नियम में किया ये बड़ा बदलाव, संशोधन आदेश हुए जारी
राजस्थान में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लगातार तैयार की जा रही है। जहां पर अगले माह में भर्ती परीक्षाओं का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाना है। भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के बीच में राजस्थान सरकार ने बड़ा बदलाव कर दिया है। नियम संशोधन को लेकर आदेश पत्र सरकार द्वारा जारी कर दिए है।
यह बदलाव भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाली सिख समुदाय की युवक व युवतियों के लिए किए गए है। सरकार ने संशोधन नियमों में कहा है कि अब सिख समाज के अभ्यार्थी कड़ा, पगड़ी और कृपाण पहनकर परीक्षा केंद्र में जा सकेंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र जारी करके आदेश जारी कर दिए है।
राजस्थान सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत ने पत्र जारी करके कहा है कि सिख अभ्यार्थी की धर्म से संबंधित भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षा केंद्र में कड़ा, पगड़ी और कृपाण के साथ ही अभ्यार्थी की इंट्री करवाई जाए।
पंजाब की छात्रा का कड़ा उतारने पर खड़ा हो गया था बवाल
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित परीक्षा में पंजाब की एक छात्रा परीक्षा देने के लिए आई थी। जहां पर आयोग के आदेशानुसार वहां पर तैनात कर्मचारियों ने कड़ा उतारने के लिए कहा, लेकिन इस पर सिख संगठनों ने विरोध किया था। जहां पर छात्रा को केंद्र पर प्रवेश करने से मना कर दिया था।
इस मामले पर बवाल मचने पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले का समाधान करने की मांग की थी। जहां पर कहा गया था कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत प्राप्त अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
अनुच्छेद 25 में सिख धर्म के लोगों को कृपाण के साथ अन्य प्रतीकों को रखने की उम्मीद का उल्लेख किया है। इसके बाद राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करके सिख समुदाय के लोगों को कड़ा, पगड़ी व कृपाण को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के आदेश जारी कर दिए है। इस पर प्रकाश सिंह बादल ने राजस्थान सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।