Bikaner Bar Election : विवेक शर्मा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने, लक्ष्मीकान्त रंगा को 27 वोटों से हराया
Dec 13, 2024, 20:22 IST
RNE, BIKANER. बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में एडवोकेट विवेक शर्मा ने जीत दर्ज की है। https://youtu.be/v_z4kY66gcQ?si=vob0UCeRl9hlh_AM उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकान्त रंगा को 27 वोटों से हराया। इस चुनाव में कुल 2073 मतदाता थे। इनमें से 1859 ने मतदान किया।
जानिये किसे, कितने वोट मिले : निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अविनाश व्यास ने बताया कि शांतिपूर्ण हुए मतदान में 2073 में से कुल 1859 वोट पड़े। मतलब यह कि लगभग 91 प्रतिशत तक भारी मतदान हुआ। इस चुनाव में 634 वोट लेकर विवेक शर्मा विजेता रहे।
उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकान्त रंगा को 27 वोटों से हराया। रंगा ने 607 वोट लिए। मतगणना के बाद जारी नतीजे के मुताबिक जितेन्द्रसिंह शेखावत को 272, वेणुराजगोपाल पुरोहित को 220, बजरंग छींपा को 106, पुनमचंद सिघमार को 12 और मुबारक अली को 04 वोट मिले।
पूरे दिन चली चुनावी चहल-पहल : बीकानेर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को पूरे दिन चुनावी चहल-पहल दिखी।
पुराने कोर्ट परिसर के बार रूम में हो रहे मतदान में कई बुजुर्ग अधिवक्ता भी मतदान करने आये। कचहरी परिसर में जगह-जगह अधिवक्ताओं के ग्रुप चुनावी चर्चा करते नजर आये। इस दौरान जीत-हार के दावे-प्रतिदावे भी चलते रहे।
नतीजे घोषित होते ही लगे नारे : मतदान खत्म होने के साथ ही नतीजों के प्रति उत्सुकता बढ़ती गई। मतगणना के साथ ही चुनाव अधिकारी एडवोकेट अविनाश व्यास ने ज्योंहि जीत की घोषणा की त्योंहि समर्थकों ने जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते नव निर्वाचित अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। गुलाल भी उड़ने लगी।
ये टीम जुटी चुनाव करवाने में जुटी : निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अविनाश व्यास के साथ ही चंद्र प्रकाश कुकरेती, योंगेंद्र कुमार पुरोहित, सोमदत्त पुरोहित, सत्यपाल सिंह शेखावत, राधेश्याम सेवग, राकेश रंगा, विनोद कुमार पुरोहित, विजय पाल शेखावत, रोहित खन्ना, उमाशंकर बिस्सा, उमाशंकर शर्मा, कुलदीप सिंह, मदनगोपाल व्यास, विजय कुमार शृंगी, सुनील भाटी, राजकुमारी पुरोहित, मनोज आचार्य, अजीत पाल गोदारा आदि चुनाव प्रबंधन में जुटे। 




