बीकानेर फायरिंग: सलमान को गोली लगी, फायर करने वाले हैदर, वसीम, इमरान अफरीदी की तलाश
Jan 9, 2025, 09:58 IST
- एक घायल का ट्रोमा सेंटर में चल रहा इलाज, पुलिस दे रही दबिश
- आपसी रंजिश में चली गोलियां, दोनों पक्ष एक-दूसरे के रिश्तेदार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात बीकानेर के पंडित धर्मकांटा के पास का है। यह इलाका नयाशहर थाना क्षेत्र में आता है। घटना की जानकारी मिलते ही रात से ही पुलिस एक्टिव मोड मे हैं। थानाधिकारी विक्रम तिवारी के मुताबिक फायरिंग की घटना में घायल सलमान का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। दूसरे को हलकी चोट आई है। फायर करने वालों में से चार की अब तक पहचान हुई है। इनके नाम हैदर, वसीम, इमरान और अफरीदी है। घायल और फायर करने वाले सभी लोहार जाति के और आपसी रिश्तेदार बताये जाते हैं। इनमें किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश होने की आशंका है। 

