Bikaner Girls Football : टाई ब्रेकर में उदय क्लब की लड़कियां गजनेर टीम को पछाड़ फाइनल में पहुंची
RNE Bikaner.
प्रोग्रेस फुटबाल क्लब गजनेर की ओर से हो रहे बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में उदय क्लब बीकानेर की बालिकाओं ने फाइनल में प्रवेश किया। आज सेमीफाइनल मे गजनेर की बालिका क्लब और उदय क्लब की बालिकाओं के बीच मैच खेला गया। इसमें गजनेर की टीम की शांति ने शानदार गोल टीम को 1-0 से बढ़त बना ली। सेकंड हाफ में उदय क्लब की साक्षी ने गोल करके 1-1 का स्कोर कर दिया।
मैच समाप्ति तक दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी पर रही। उदय क्लब की अनिशा बिश्नोई, वंदना मोनिका, राधिका, उर्मिला बिश्नोई आनंदी, किरण,रेणु, रिया जोशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टाई ब्रेकर में उदय क्लब की बालिकाओं ने 3-0 से मैच जीत कर फाइनल मे प्रवेश किया।
उदय क्लब की और से पूर्वी, रवीना, दिक्षा ने गोल करके फाइनल मे प्रवेश दिलाया। टीम के फ़ाइनल मे पहुंचने पर क्लब के सचिव शंकर बोहरा, NIS कोच नारायण बिस्सा, पंडित महेंद्र व्यास, शिव शंकर जागा और सभी सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

