Movie prime

Bikaner-Haridwar Train : बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन का सफर होगा ध्वनि रहित, उच्च स्तरीय तकनीक से लैस होंगे कोच 

बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से 19 जनवरी से एवं हरिद्वार से 20 जनवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी
 

रेलवे द्वारा ट्रेनों में अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा को अब लिंक हॉपमैन बुश कोच से लैस किया गया है ताकि यात्रियों को सफर आरामदायक बनाया जा सके। बता दें कि गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से 19 जनवरी से एवं हरिद्वार से 20 जनवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी।

इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 3 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी, 1 पावरकार श्रेणी व 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बें होंगे। बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एलएचबी कोच लगाने से जहां रेलसेवा की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं यह सुरक्षा के लिहाज से भी अधिक बेहतर है। 

एलएचबी कोच की ये रहेगी खासियत

रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन ने ऐसे कोच बनाए हैं जो आपस में टकरा न सकें। इन्हें लिंक हॉफमेन बुश कोच नाम दिया गया। एलएचबी कोच और सीबीसी कपलिंग होने से ट्रेन के कोचों के पलटने और एक दूसरे पर चढ़ने की गुंजाइश नहीं रहती है। ये उच्च स्तरीय तकनीक से लैस है। इनमें आवाज कम होती है। कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। इंटीरियर डिजाइन एल्यूमीनियम से की जाती है।

हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में 3 थर्ड एसी सहित 18 डिब्बे

गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से 19 जनवरी से एवं हरिद्वार से 20 जनवरी से एलएचबी रैक से संचालित होगी। इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 3 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी, 1 पावरकार श्रेणी व 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे हगि।"- शशि किरण, मुख्म जनसम्पर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे।
-

FROM AROUND THE WEB