Movie prime

Bikaner-Jaipur-Delhi- Air Service : मंगलवार-गुरुवार को उड़ान, जानिये समय, किराया और सबकुछ

 

RNE Bikaner. 

बीकानेर से जयपुर-दिल्ली के लिए काफी समय से बंद पड़ी Alliance Air की उड़ान 09 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है। इस उड़ान से बीकानेर से जयपुर के बीच हवाई सेवा मिल जाएगी। इतना ही नहीं फ्लाइट इतने सस्ती होगी कि इसके किराए की रेलवे की उच्च श्रेणी के किराए से तुलना की जा सकेगी। इस फ्लाइट का शुरुआती किराया 1260 रुपए होगा।

दरअसल 9 सितम्बर से Alliance Air द्वारा बीकानेर–जयपुर–दिल्ली हवाई सेवा दोबारा शुरू की जा रही है। फ्लाइट के समय में भी जयपुर और दिल्ली से आगे की कनेक्टिविटी को देखते हुए बदलाव किया गया है। जिससे जयपुर और दिल्ली से आगे जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प होंगे। बीकानेर से जयपुर लगभग एक घंटे में पहुंच जाएंगे।
जानिये कब, कहां से उड़ान : 
मंगलवार (Tuesday) को Flight No. 9i833 दिल्ली से दोपहर 03:45 बजे उड़ान भरकर शाम को 04:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। 
यह फ्लाइट जयपुर से शाम को 05:15 बजे उड़ान भरकर शाम को 06:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। 
वापसी में बीकानेर से Flight No. 9i834 के रूप में 06:55 बजे उड़ान भरकर रात को 08:10बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से रात 08:35 बजे टेकऑफ कर रात को 09:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
गुरुवार (Thursday) को Flight No. 9i833 जयपुर से दोपहर 01:35 बजे उड़ान भरकर दोपहर 02:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में 03:15 बजे बीकानेर से उड़कर 04:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
गुरुवार को जयपुर से दिल्ली के लिए अगल टिकट : 
यहां एक बात यह भी ध्यान देने योग्य है कि गुरुवार को बीकानेर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बीकानेर से जयपुर और जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट टिकट अलग अलग लेनी होगी। इस दिन बीकानेर से जाने वाली फ्लाइट जयपुर से 9i644 बनके दिल्ली जाएगी ।