Movie prime

Bikaner Jaipur Flights : बीकानेर से जयपुर तक यात्री ट्रेन के किराये में फ्लाइट में कर सकेंगे सफर, टाइम रूट में बदलाव

एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से बीकानेर से जयपुर तक के सफर का किराया फर्स्ट एसी के जितना निर्धारित किया गया है
 

RNE Bikaner  
बीकानेर से जयपुर के लिए सफर करने के वाले यात्रियों को ट्रेन के सफर जितना किराये में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा।एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से बीकानेर से जयपुर तक के सफर का किराया फर्स्ट एसी के जितना निर्धारित किया गया है, लेकिन ट्रेन में लगभग छह घंटे का समय लगता है, लेकिन यह सफर केवल एक घंटे में हो जाएगा।

हालांकि एयरलाइंस कंपनी की तरफ से बीकानेर से जयपुर जाने वाली ट्रेन के रुट व समय में बदलाव किया गया है। इसका यात्रियों को सीधा फायदा मिलेन वाला है। जयपुर एयरपोर्ट पर जारी NOTAM (Notice to Air Missions) के कारण यह बदलाव हुआ है। इसलिए यात्रियों को अलाइन्स एयर की वेबसाइट पर टाइम टेबल को देखकर ही सफर करें। 

हालांकि Alliance Air ने अपनी बीकानेर–जयपुर–दिल्ली फ्लाइट्स की समय-सारिणी में अस्थायी बदलाव किया है। NOTAM पूरा होने के बाद फिर पुराने शेड्यूल से फ्लाइट उड़ान भरेगी। गौरतलब है की यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बीकानेर-जयपुर-दिल्ली के बीच उड़ान भरती है।
 

जानिए क्या है नया बदलाव : 

मंगलवार : फ्लाइट नंबर 9I833 – दिल्ली से बीकानेर समय: 15:45 – 17:15
फ्लाइट नंबर 9I834 – बीकानेर से जयपुर समय: 17:40 – 18:55
जयपुर से दिल्ली समय: 19:20 – 20:25
 गुरुवार : फ्लाइट नंबर 9I833, जयपुर से बीकानेर समय: 12:35 – 13:50
फ्लाइट नंबर 9I834 – बीकानेर से दिल्ली,  समय: 14:15 – 15:35

कम समय, कम किराए में फ्लाइट होने से लोकप्रिय  

गौरतलब है कि बीकानेर से जयपुर का हवाई सफर इस फ्लाइट की वजह से आसान और सस्ता हो गया। इसका शुरुआती किराया मात्र 1260 रुपए है। ऐसे में बीकानेर से जयपुर ट्रेन में लाग्ने वाले 06 घंटे की बजाय लगभग फर्स्ट AC जितने किराए में 01 घंटे में जयपुर पहुंचा जा सकता है। इसी वजह से यह फ्लाइट लोकप्रिय हो रही है। अब 6 घंटे की थकाऊ ट्रेन यात्रा से बचकर, सिर्फ 1 घंटे में पहुंचें जयपुर। छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों के लिए यह सेवा समय और पैसे दोनों की बचत करेगी।