रद्द रहेगी बीकानेर - रतनगढ़ वाली ट्रेन, आरयूबी निर्माण कार्य के कारण यह ट्रेन बंद हुई है
Dec 6, 2025, 09:25 IST
RNE Network.
बीकानेर से रतनगढ़ तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अभी कुछ दिन और रेल सेवा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। आरयूबी के निर्माण कार्य के कारण इस रेल सेवा को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। यह ट्रेन कुछ दिन अभी और बंद रहेगी।
उत्तर - पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के बीकानेर - रतनगढ़ रेलखंड के गाढ़वाला स्टेशन यार्ड में समपार फाटक 258 पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 74856 रतनगढ़ - बीकानेर 9 दिसम्बर तथा गाड़ी संख्या 74855 बीकानेर - रतनगढ़ 10 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

