Movie prime

Deepti Maheshwari Accident : राजसमंद की बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती, 04 युवक हिरासत में

 

RNE Udaipur.
 

राजस्थान की भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी का बीती देर रात जबर्दस्त एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। दीप्ति माहेश्वरी को घायल हालत में उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल के ICU में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही कार में उनके पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे। जय के सिर में चोट चाटें आई हैं। धमेंद्र भी जख्मी है। तीनों को भर्ती करवाया गया है।
 

हादसा रात लगभग 01 बजे उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर हुआ। इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है।
 

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास हादसा हुआ। उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी। उसके ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था। टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिस गाड़ी से टक्कर हुई है, वह गुजरात नंबर ब्लैक TUV है। उदयपुर की सुखेर पुलिस ने इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44), सागर लोहार (21) को हिरासत में लिया है।