जैसलमेर से एक संदिग्ध को बीएसफ ने पकड़ा, बिहार का है यह व्यक्ति, सघन पूछताछ हो रही है
RNE Network.
भारत - पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों, ढाणियों, जिलों में सीमा सुरक्षा बल ने पहलगाम हमले के बाद से स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध लोगों की तलाश का सघन अभियान चला रखा है। इस अभियान में अनेक संदिग्ध लोगों के अलावा पाक व बांग्लादेश के नागरिक भी पकड़ में आये है जो अनाधिकृत रूप से भारत में रह रहे है।

भारत पाकिस्तान की जैसलमेर वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। मुरार बॉर्डर क्षेत्र में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार के अररिया जिले के रहने वाले मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है जो 40 वर्ष का है।
गुरुवार को देर शाम सीमा क्षेत्र में इकबाल की गतिविधिया संदिग्ध प्रतीत होने पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में वह अपने जैसलमेर आने और बॉर्डर क्षेत्र पहुंचने का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे आगे की जांच के लिए शाहगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

