Movie prime

राजस्थान के इन 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जयपुर सहित इन 9 शहरों में बनेंगे स्टेशन

 

Bullet train in Rajasthan: चंद सालों बाद हमारे देश में भी बुलेट ट्रेन का सपना हकीकत में बदलने वाला है। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना की डीपीआर तैयार की जा चुकी है और अब जल्दी सरकार के द्वारा इसको मंजूरी मिलेगी। दिल्ली से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरने वाली है। जो दूरी 14 घंटे में तय होती थी वह मात्र 3 घंटे में तय हो जाएगी।

 दिल्ली अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर्यटन की दृष्टिकोण से बेहद खास है। राजस्थान से बुलेट ट्रेन गुजरने से यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे. टोटल 875 किलोमीटर लंबा रूट तैयार किया जा रहा है जिसमें 657 किलोमीटर का रूट राजस्थान से गुजरेगा।

 राजस्थान के साथ जिले अलवर जयपुर अजमेर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ उदयपुर और दुरंगपुर जिले से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है। नेशनल रेल कारपोरेशन के द्वारा दिल्ली से अहमदाबाद के बीच इस रूट पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे।

 बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच ट्रेन कई सुरंग ब्रिज और पहाड़ी इलाकों से गुजरेगी इस बीच में पांच नदी भी आएंगे। राजस्थान के 355 गांव से बुलेट ट्रेन गुजरेगी जिसके लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। ए बुलेट ट्रेन का सपना जल्द हकीकत में बदल जाएगा। जो दूरी काफी अधिक समय में तय होती थी वह मात्र कम समय में तय कर ली जाएगी.