Jaipur : हाईटेंशन लाइन बस से छू गई, करंट के साथ आग लगी, सिलेन्डर फटे, 03 की मौत, 10 झुलसे
Three laborers from UP burnt alive in Rajasthan, five critical
RNE Jaipur.
राजस्थान में एक पखवाड़े में दूसरी बार चलती बस में आग लगने और लोगों के जिंदा जल जाने का दर्दनाक हादसा हो गया। पहले जैसलमेर में बस में आग से 25 की मौत हो गई वहीं अब जयपुर के पास एक चलती बस में करंट दौड़ा। आग लगी। बस में रखे सिलेन्डर फटे। इसमें 03 की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। 05 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया हाई। यह हादसा जयपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में हुआ।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी हादसे की सूचना मिलते हाई मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर सोनी के मुताबिक बस में मजदूरों को ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। इसमें गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। बस में 65 लोग थे। ये सभी लोग पीलीभीत (UP) के रहने वाले हैं।
03 की मौत, 02 की पहचान :
दरअसल पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) मजदूरी के लिए ईंट भट्टे पर आ रहे मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से छू गई। भट्टे पर पहुंचने से पहले कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया। हादसे में पीलीभीत निवासी नसीम (50) पुत्र अली हुसैन और सहीनम (20) पुत्री नसीम की मौत हो गई। एक मृतक की अब तक पहचान नहीं हुई है।
15 दिन, 05 हादसे, 50 मौत :
बीते एक पखवाड़े में देशभर में चलती बस में आग लगने, विस्फोट होने के 05 मामले हो चुके हैं। इनमें 50 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो हादसे अकेले राजस्थान में हुए हैं। यहां 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पहला हादसा : 14 अक्टूबर जैसलमेर में। यहां जोधपुर जा रही बस में आग लगी 27 लोगों की मौत हो गई।
दूसरा दर्दनाक हादसा : आंध्रप्रदेश के कुरनूल में हुआ। यहां एक बाइक एसी बस से टकराने के बाद आग लग गई। इसमें 20 लोगों की जलकर मौत हो गई।
तीसरा हादसा : 25 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में हुआ। यहां इंदौर जा रही बस पूरी तरह जल गई। राहत की बात यह रही कि एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। कोई हताहत नहीं हुआ।

चौथा हादसा : 26 अक्टूबर को UP में हुआ। यहां आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का टायर फट गया। इसके बाद आग लग गई। इसमें में 70 यात्री थे, सभी बाल-बाल बचे।
पाँचवां हादसा : 28 अक्टूबर को जयपुर के पास हुआ। चलती बस में करंट दौड़ा। आग लगी।सिलेन्डर फटे। इसमें 03 की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए।


