Movie prime

New Flyover : केंद्र सरकार ने राजस्थान को 6 लेन नए फ्लाईओवर को दी मंजूरी, 30 करोड़ होंगे खर्च 

नेशनल हाइवे-448 का ट्रैफिक ऊपर से गुजरता रहेगा और नीचे लोकल ट्रैफिक चलता रहेगा 
 
 

केंद्र सरकार ने राजस्थान को छह लेन के नए फ्लाइओवर की मंजूरी दी है। इस फ्लाईओवर का निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जाएगा। नेशनल हाइवे-448 पर सेदरिया में ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एनएचएआई की अजमेर यूनिट इसकी ट्रैफिक स्टडी करवाने के साथ ही डीपीआर भी तैयार करवा रही है।

निर्माण अगले साल जनवरी में शुरू होगा, इस पर 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे पीयर पर बनाया जाएगा। 3 स्पान के इस फ्लाई ओवर को 6 लेन बनाया जाएगा जिससे हाइवे का ट्रैफिक ऊपर से गुजर जाए और नीचे भी लोकल ट्रैफिक चलता रहे। जिला प्रशासन ने एनएचएआई को निर्देश दिए थे कि इस ब्लॉक स्पॉट को समाप्त किया जाए।

इसके बाद एनएचएआई ने प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जिसे मंजूरी मिल गई। एनएच-448 पर पिछले ढाई साल में 15 मौतें हो चुकी हैं जबकि 10 लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। यह जिले में जयपुर-अजमेर हाइवे पर चिह्नित 6 ब्लैक स्पॉट में सबसे बड़ा ब्लैक स्पाट है।

इस मार्ग के लोगों को मिलेगा फायदा 

वर्तमान में परबतपुरा आरओबी के नीचे हैवी कॉमर्शियल व्हीकल नहीं जा पाते। उन्हें सर्विस लेन से लंबा चक्कर लगाकर रॉन्ग साइड में हाइवे में प्रवेश लेना पड़ता है। हाइवे पर तेज गति से चल रहे वाहनों से टकराने की आशंका रहती है। फ्लाईओवर बनने के बाद अजमेर नसीराबाद, ब्यावर, जयपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सर्विस रोड के नीचे से यू-टर्न ले सकेंगे।

पालरा इंडस्ट्रियल एरिया के लिए यह फ्लाईओवर बेहद फायदेमंद होगा। बड़लिया गांव, इंजीनियरिंग कॉलेज, सेदरिया, आदर्श नगर, नसीराबाद आदि की ओर आने-जाने वाले हजारों लोगों को इससे राहत मिलेगी।

डीपीआर तैयार करवा रहे :  पीडी 

एनएचएआई अजमेर यूनिट के पीडी एचएस गीला ने बताया कि सेदरिया में फ्लाईओवर बनाने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। दिसंबर-जनवरी तक काम शुरू होगा। नारेली में फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।