Movie prime

New Ring Road : केंद्र सरकार ने राजस्थान में 99 किमी लंबा नया रिंग रोड किया मंजूर , जमीन अधिग्रहण से 140 गांवों के किसानों पर होगी नोटों की बारिश 

केन्द्र सरकार ने जयपुर की उत्तरी रिंग रोड को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस रिंग रोड की लंबाई 99.350 किलोमीटर की होगी। एनएचएआइ ने इसके अलाइनमेंट पर काम शुरू कर दिया है।
 

केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान की राजधानी जयपुर को नई सौगात दी है। जहां पर केंद्र सरकार की तरफ से राजधानी जयपुर में जाम से राहत दिलाने के लिए नया रिंग रोड की मंजूरी दी है। यह रिंग रोड 99 किलोमीटर लंबा होगा। रिंग रोड को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार करके केंद्र सरकार को भेजी जाएगी और भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

इस रिंग रोड में राजस्थान के 140 गांवों से होकर निकलेगा और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जाएगी। इस रिंग रोड में जिन किसानों की जमीन आएगी उन पर नोटों की बारिश होगी, वहीं इसके आसपास की जमीन के रेट आसमान को छूने वाले हैं। केन्द्र सरकार ने जयपुर की उत्तरी रिंग रोड को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस रिंग रोड की लंबाई 99.350 किलोमीटर की होगी। एनएचएआइ ने इसके अलाइनमेंट पर काम शुरू कर दिया है। 

25 साल के बाद योजना चढ़ेगी सिरे 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रिंग रोड की योजना वर्ष 2000 में बनाई गई थी। जहां पर जयपुर की चारों तरफ रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। इसमें चारों तरफ 147 किलोमीटर का रोड बनना  था। जहां पर पहले फेज में दक्षिणी हिस्से में रिंग रोड का काम किया गया है। इस रोड के माध्यम से अजमेर रोड, टोंक रोड होते हुए आगरा रोड तक जोड़ा गया है। इससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली थी। इस रोड पर वर्ष 2019 में वाहनों का संचालन शुरू हो गया थ्ज्ञा। अब उत्तरी रिंग रोड भी छह लेन की ही बनेगी। इस पर वाहनों की अधिकतम स्पीड 120 की होगी।

रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में किया शामिल 

उत्तर रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया वर्ष 2016-17 में शुरू हुई थी। जहां पर इस रिंग रोड को बनाने के लिए 45 किलोमीटर की योजना बनाई थी और मंजूरी के लिए केंद्र को फाइल भेजी थी। इसमें तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह रिंग रोड आगरा रोड से शुरू होगी, दिल्ली रोड होते हुए चौंप तक बननी थी, लेकिन ऐनवक्त पर इस निर्णय को रद्द कर दिया गया। इसके बाद केन्द्र सरकार ने जयपुर की उत्तरी रिंग रोड को भारत माला परियोजना फेज दो में शामिल कर लिया और अब इसे बनाने की हरी झंडी दे दी। जमीन का अधिग्रहण से लेकर अन्य काम अब एनएचएआइ की देखरेख में होगा। 

140 गांवों से होकर निकलेगा रिंग रोड 

एनएएचआई की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तरी रिंग रोड जयपुर की दस तहसीलों से होकर गुजरेगी। रिंग रोड जयपुर जिले की चौमूं, मौजमाबाद, सांगानेर, आमेर, जमवारामगढ़, बस्सी, कालवाड़, जालसू, जोबनेर, रामपुरा डाबड़ी तहसील के करीब 140 गांवों से होकर गुजरेगी। सबसे ज्यादा गांव आमेर तहसील के होंगे। आगामी दो से तीन सप्ताह में एक अलाइनमेंट को मंजूरी मिलेगी। इसके बाद जमीन अवाप्ति का काम शुरू होगा।
 

FROM AROUND THE WEB