Movie prime

Rajasthan New Rail Line : केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी 278.63 करोड़ की नई रेल परियोजना, 11 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछेगी 

केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान को नई रेल परियोजना की सौगात दी है। इसके तहत नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके केंद्र सरकार के आदेश पर रेल मंत्रालय द्वारा बिछाई जाने वाली नई रेलवे लाइन को लेकर पत्र जारी कर दिया है। यह रेलवे लाइन लालगढ़-बीकानेर तक बिछाई जाएगी।
 

केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को नेशनल हाईवे के साथ नई रेल परियोजना की लगातार सौगात दी जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान को नई रेल परियोजना की सौगात दी है। इसके तहत नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके केंद्र सरकार के आदेश पर रेल मंत्रालय द्वारा बिछाई जाने वाली नई रेलवे लाइन को लेकर पत्र जारी कर दिया है।

यह रेलवे लाइन लालगढ़-बीकानेर तक बिछाई जाएगी। हालांकि लालगढ़ से बीकानेर तक पहले से रेलवे लाइन है, लेकिन रेलवे विभाग ने इस लाइन का दोहरीकरण करने के लिए नई रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। रेलवे विभाग द्वारा लालगढ़ से बीकानेर तक 11.08 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी।

यह रेल लाइन हाई स्पीड होगी और इस लाइन पर ट्रेन हाई स्पीड से दौड़ सकेंगी और लालगढ़ से बीकानेर रेलवे लाइन पर जो भी रेलवे फाटक है उनको मानव रहित किया जाएगा और जहां पर जरुरत पड़ेगी वहां पर अंडरपास व रेलव ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। रेल मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में लालगढ़ से बीकानेर नई रेलवे लाइन के लिए 278.63 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

रेलवे विभाग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार 11.08 किलोमीटर लंबी रेल लाइन में 195.17 करोड़ रुपये की राशि सिविल वर्क पर खर्च की जाएगी। जबकि 53.83 करोड रुपये सिग्नल-टेलीकम्यूनिकेशन पर खर्च किए जाएंगे। जबकि 29.63 करोड़ रुपये की राशि से इलेक्ट्रिक वर्क किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल वीरवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे। जहां पर रेल मंत्री ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लालगढ़ से बीकानेर तक नई रेलवे लाइन बिछाने के बारे में जानकारी दी।

इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। फिलहाल सिंगल लाइन होने के कारण क्रासिंग के लिए ट्रेनों को रोकना पड़ता है। इससे यात्रियों को सफर में टाइम लगता है, लेकिन दोहरीकरण के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।