Movie prime

Rajasthan e challan : इन 155 टोल प्लाजा से निकलते हुए हो जाएं सावधान, वाहन दस्तावेज जांच रहे कैमरे

इसी महीने लागू हुए इस सिस्टम के माध्यम से विभाग ने अब तक चार हजार से ज्यादा वाहनों के चालान बना दिए हैं
 
 

अगर आपको वाहन के पूरे दस्तावेज नहीं है तो राजस्थान के टोल प्लाजा से निकलते हुए सावधान हो जाए। अब टोल प्लाजा पर केवल टोल शुल्क नहीं लिया जा रहा, बल्कि आपके वाहनों के दस्तावेजों की भी कैमरे जांच कर रहे है। अगर आपके दस्तावेज पूरे नहीं है तो तुरंत ही आनलाइन आपका चालान कट जाएगा और घर पर चालान भरने का नोटिस पहुंच जाएगा।

राजस्थान परिवहन विभाग की तरफ से इस प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। टोल प्लाजा पर लगे कैमरे से वाहन के नंबर के आधार पर उनके दस्तावेज भी जांच रहे। परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश में 155 टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्मान सिस्टम लागू कर दिया गया। इसी महीने लागू हुए इस सिस्टम के माध्यम से विभाग ने अब तक चार हजार से ज्यादा वाहनों के चालान बना दिए हैं।

सिस्टम के तहत राजस्थान में हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा के हाई डेफिनेशन कैमरा वाहनों के नंबर के माध्यम से प्रदेश में पंजीकृत वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। दस्तावेजों में कोई कमी रहने पर उसकी जानकारी परिवहन विभाग को भेजी जा रही है। उसके आधार पर विभाग वाहन का चालान बन रहा है। ऑनरोड वाहनों में कमी मिलने पर उसका चालान बनाकर वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर मैसेज कर देता है।

इसलिए राजस्थान के टोल से निकलते हुए अपने सभी दस्तावेजों की जांच जरूर करे ले और अगर आपका धुआं पर्ची, बीमा या दूसरे दस्तावेज पूरे नहीं है तो पहले उनको पूरा कर ले और उसके बाद ही राजस्थान के मार्गों पर सफर के लिए निकले, क्योंकि टोल प्लाजा पर लगे कैमरे गाड़ी के नंबर के आधार पर पूरा रिकार्ड को परिवहन विभाग को भेज रहे है। जहां पर परिवहन विभाग को गाड़ी के नंबर के माध्यम से ही पता चल जाता है कि इस गाड़ी का यह दस्तावेज पूरा नहीं है।  उसकी का आनलाइन चालान करके मोबाइल पर मैसेज भेजा रहा है।