Movie prime

Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका

 
Feb 20, 2025, 11:43 PM

धीरेंद्र आचार्य

RNE, SPORTS DESK. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की सफल शुरुआत की। Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ने मात्र 26 रनों पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। भारतीय गेंदबाजी का आलम यह था कि केवल 35 रनों के छोटे आंकड़े पर ही बांग्लादेशी टीम अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका हालांकि, उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अक्षर पटेल को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में हैट्रिक दिला सकने वाले एक आसान कैच को पकड़ने में असफलता ने मैच का रुख पलट दिया और तौहीद हृदॉय (100) और जाकिर अली (68) ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवरों में 228 रनों तक पहुंच सकी। मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट हासिल किए। Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। कप्तान रोहित शर्मा (41) और शुभमन गिल (नाबाद 101) ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली (22) और श्रेयस अय्यर (15) ने गिल का साथ दिया। कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद ने क्रिकेट फैंस को निराशा में तो डुबाया ही, साथ ही इस चिंता में भी डाल दिया है कि 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में कोहली का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका हालांकि, मध्यक्रम में कुछ विकेट गिरने के बावजूद, शुभमन गिल ने संयमित पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। केएल राहुल (नाबाद 41) ने गिल का साथ देते हुए 47वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका टीम की फील्डिंग में आज कई चूकें देखने को मिलीं, विशेषकर अख्यान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या द्वारा आसान कैच छोड़े गए, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को जीवनदान मिला और आसान हो सकने वाले मैच में एक मुश्किल पड़ाव तक संघर्ष कर पहुंचने के बाद भारतीय टीम को जीत मिल पाई। सोचने वाली बात है कि क्या 23 फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने वाले प्लेइंग 11 में कोई बदलाव किया जाएगा? क्या अर्शदीप ओर ऋषभ पंत को बाहर रखना सही फैसला होगा? इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा:

बल्लेबाज :

रोहित शर्मा (कप्तान): रोहित ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उनकी आक्रामक शुरुआत ने टीम को मजबूत आधार प्रदान किया। शुभमन गिल : गिल ने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी संयमित और धैर्यपूर्ण पारी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विराट कोहली: कोहली ने 38 गेंदों में 22 रन बनाए। हालांकि, वे बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और रिषाद हुसैन की गेंद पर कैच आउट हुए। श्रेयस अय्यर: अय्यर ने 17 गेंदों में 15 रन जोड़े, लेकिन वे भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए। अक्षर पटेल: अक्षर ने 12 गेंदों में 8 रन बनाए और रिषाद हुसैन की गेंद पर कैच आउट हुए। केएल राहुल: राहुल ने 47 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। Champions Trophy : गिल-राहुल की जोड़ी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया, शमी की धार ने बांग्लादेश का विजयी रथ रोका

गेंदबाज :

मोहम्मद शमी: शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश की टीम को 228 रनों पर समेटने में मदद मिली। हर्षित राणा: राणा ने 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया। अक्षर पटेल: पटेल ने 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और अपनी किफायती गेंदबाजी से दबाव बनाए रखा। हार्दिक पंड्या: पंड्या ने 4 ओवर में 20 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। रवींद्र जडेजा: जडेजा ने 9 ओवर में 37 रन देकर किफायती गेंदबाजी की, हालांकि उन्हें भी विकेट नहीं मिला। कुलदीप यादव: कुलदीप ने 10 ओवर में 43 रन दिए, लेकिन वे भी विकेट लेने में असफल रहे।