Movie prime

Rajasthan News : राजस्थान में राशन डिपो लेने का मौका, महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता 

30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित

 

राजस्थान में राशन डिपो यानी उचित मूल्य की दुकान लेने का लोगों के पास मौका है। रसद विभाग की तरफ से उचित मूल्य की दुकान देने के लिए आवेदन मांगे है। जहां आवेदन करके इन उचित मूल्य की दुकान ले सकते है। यह रिक्त सीट जोधपुर जिला में खाली है। रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांग गए है। यह आवेदन राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के अन्तर्गत मांगे गए हैं।

जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) अश्विनी गुर्जर ने बताया- आवेदन पत्र 1 अगस्त से 25 अगस्त, 2025 तक कार्यालय समय में किसी भी कार्यदिवस में 100 रुपए के भारतीय पोस्टल ऑर्डर के साथ कार्यालय (जिला परिषद भवन, कलेक्ट्रेट परिसर, पावटा, जोधपुर) से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।

30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित

उन्होंने बताया कि सभी रिक्तियों में से 30 प्रतिशत पद महिलाओं (बेरोजगार) के लिए आरक्षित, प्राथमिकता श्रेणी में रखे गए हैं। आवेदक को स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन जमा कराना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वेबसाइट से ली जा सकती है जानकारी

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया विभागीय दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएगी। रिक्त, नवसृजित दुकानों की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट www.food.raj.nic.in एवं जिला रसद कार्यालय में अवलोकन के लिए उपलब्ध है।

प्रमुख रिक्त,नवसृजित स्थानों में तहसील बालेसर, भोपालगढ़, बिलाड़ा, ओसियां, तिंवरी, पीपाड़ शहर, शेरगढ़, शेखाला व शहरी क्षेत्र में बिलाड़ा व पीपाड़ शहर नगरपालिकाओं के वार्ड शामिल हैं। इनमें से कई स्थान महिला आरक्षित के रूप में चिह्नित हैं।

गुर्जर ने बताया कि विभाग द्वारा रिक्तियों में संशोधन, संख्या में परिवर्तन अथवा स्थान परिवर्तन का अधिकार सुरक्षित रखा गया है। अंतिम निर्णय जिला कलेक्टर (रसद) द्वारा लिया जाएगा।