मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देंगे सांगानेर को विकास की सौगातें, नई सड़क, थाने, स्टेडियम और सुविधाओं का होगा शुभारंभ
RNE Network.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान चहुंमुखी विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं आधारभूत ढांचे के विकास सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री 29 सितम्बर (सोमवार) आज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न सौगात देंगे। शर्मा इस दौरान कई महत्वूपर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री सर्वप्रथम दोपहर 12 बजे खरबास चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 530 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वे आंगनबाड़ी सामग्री व स्कूटी वितरण करेंगे तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री शर्मा इसके पश्चात् दोपहर 1 बजे नारायण विहार थाना परिसर से नारायण विहार, पत्रकार कॉलोनी तथा खोरा बीसल सहित तीन थानों का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा दोपहर 2 बजे सांगानेर स्टेडियम में आयोजित होने वाले एक अन्य कार्यक्रम में 170 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही श्री शर्मा दोपहर 3.15 बजे त्रिवेणी पुलिया शनि मन्दिर के पास आयोजित एक कार्यक्रम में रिद्धि-सिद्धि एलीवेटेड रोड का भूमि पूजन भी करेंगे।