Movie prime

Rajasthan Roadways: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई 128 नई बसों को हरी झंडी

 

RNE Network.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज जयपुर में रोडवेज बेडे में शामिल 128 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही दूर दराज के क्षेत्रां में परिवहन सुविधा के लिए ग्रामीण बस सेवा का भी शुभारम्भ करेंगे। ये नई बसें नये प्रदूषण मानक और तकनीक से युक्त है। इन ब्ल्यू लाईन बसों का प्रदेशभर में डिपो के अनुसार आंवटन किया जायेगा।

वहीं ग्रामीण बस सेवा का नाम आपणी बस दिया गया है। इससे प्रदेश के आदिवासी और दूरदराज सहित सभी क्षेत्रों के ग्रामीणों को परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। श्री शर्मा रोडवेज की वोल्वो और एसी बसों के लिए केटरिंग सुविधा की भी शुरूआत करेंगे। इसमें यात्रियों को उनकी सीट पर ही पेयपदार्थो और खाद्य सामग्री की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

FROM AROUND THE WEB