मुख्यमंत्री ने ली ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-ग्राम की तैयारियों को लेकर बैठक
RNE Network.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-ग्राम की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होने अधिकारियों को ग्राम में ज्यादा से ज्यादा किसानों और पशुपालकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 23 जनवरी से गिरदावर सर्किल स्तर पर विशेष शिविरों को आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 9 फरवरी तक लगेगें। इनमें विकसित भारत-जी राम जी कानून के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा।
गांवों में विकास कार्यों के प्रस्ताव लेने के साथ ही सोइल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड और मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरण के काम होंगे। इसके साथ ही पशु टीकाकरण, मत्स्य और डेयरी उद्योग से संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभी भी किसानों को दिया जाएगा। ग्राम-2026 में देश-विदेश के किसान और पशुपालक हिस्सा लेंगे। साथ ही, कृषि और पशुपालन की उन्नत तकनीक साझा करने के लिए विभिन्न प्रदर्शक फर्म भी आएंगी। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान उन्नत कृषि, जल प्रबंधन, फसल विविधीकरण और अन्य नवाचारों पर मंथन होगा।

