Chittorgarh: ड्रग्स तस्करों पर बड़ी चोट,करोड़ों रुपये की 4.6 किलो एमडी ड्रग के साथ MP का तस्कर गिरफ्तार, वरना कार सीज
RNE Jaipur.
चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वरना कार से 4 किलो 635 ग्राम एमडीएमए (मौली) पाउडर जब्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत रखने वाले इस सिंथेटिक ड्रग की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर जलिया चैक पोस्ट पर की गई सघन नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आ रही एक वरना कार को रोका गया। कार की नियमानुसार तलाशी लेने पर डिग्गी के अंदर रखे एक थैले में चार प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ सफेद एमडी पाउडर (मौली) बरामद हुआ। यह सिंथेटिक ड्रग युवा वर्ग के बीच पार्टी ड्रग के रूप में काफी लोकप्रिय है और इसकी एक ग्राम की कीमत भी हजारों में होती है।
आरोपी की पहचान और कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थों का परिवहन कर रहे वरना कार चालक की पहचान 30 वर्षीय अंकित सिंह सिसोदिया पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के आनंद विहार का निवासी है। पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त वरना कार को जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब इस अवैध ड्रग की खरीद-फरोख्त के पूरे नेटवर्क और इसके मुख्य सप्लायर का पता लगाने के लिए विस्तृत अनुसंधान कर रही है।
यह बड़ी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल के मार्गदर्शन में तथा थानाधिकारी रामसुमेर के सुपरविजन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम में उप निरीक्षक कन्हैया लाल, हेड कांस्टेबल हरविन्दर सिंह, कांस्टेबल रणजीत, रणजीत जाखड, राकेश, विजय सिंह, हेमन्त कुमार व बहादुर शामिल थे।

