Movie prime

Choumu : 125 उपद्रवी हिरासत में, छतों पर ईंट-पत्थर देख पुलिस ने दबिश दी, अब हालात सुधर रहे

 

RNE Jaipur.
 

राजस्थान के चौमूं में धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण हटाने और रेलिंग विवाद को लेकर हुए बवाल के बाद अब हालात शांतिपूर्ण हैं। पुलिस ने ड्रोन की मदद से छतों पर जमा ईंट-पत्थरों को चिन्हित कर संबंधित घरों में दबिश दी और 125 उपद्रवियों को हिरासत में लिया। 

e

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए इलाके में फिलहाल मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। प्रशासन ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की सख्ती के बाद इलाके में अब शांति व्यवस्था कायम हो गई है। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस और आरएसी की टीमें अभी भी इलाके में तैनात है। 
ad21

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल सहित उच्च अधिकारियों ने चौमू का दौरा किया। ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि फिलहाल 125 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
 

वहीं चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले एक डेढ महीने से चल रहा है। लोगों के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है वाहनों के आवागमन में सुविधा हो और जाम की स्थिति न बने। वहीं समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद समुदाय विशेष की सहमति से गुरुवार दोपहर धार्मिक स्थल के पास रखे गए पत्थर हटाए गए थे।

FROM AROUND THE WEB