CM Bhajanlal in Bikaner : गुसाईंसर के कैंप में सीएम आएंगे, प्रशासन हुआ चाक-चौबन्द!
RNE Bikaner.
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma कल यानी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे। सीएम के इस प्रस्तावित दौरे को देखते हुए बीकानेर प्रशासन अचानक है अलर्ट मोड पर आ गया है। पटवारी से कलेक्टर तक सब बंदोबस्त में जुट गए हैं। कोशिश है कि सीएम के सामने सबकुछ ठीक रहे और एक दिन का दौरा बगैर किसी परेशानी के निकल जाएं। इसी लिहाज से कलक्टर नम्रता वृष्णि ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली।
इसलिए बीकानेर आ रहे हैं सीएम भजनलाल :
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गुसाईंसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर के अवलोकन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी विभागों के अधिकारी सोमवार को शिविर स्थल का मुआयना कर लें तथा सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें।
लाभार्थियों के साथ रहें मौजूद :
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शिविर से संबंधित विभागों के लाभार्थियों के साथ मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल और छाया की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही मेडिकल टीम, सुरक्षा, बैठक, ब्रांडिंग, डायस सहित प्रत्येक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सोमवार तक इन्हें अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय में रखते हुए कार्य करें तथा किसी प्रकार की समस्या आए, तो तत्काल सूचित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।