सुबह शीत लहर से ठंड, तेज गलन, हवा हाड कंपाने वाली
Dec 11, 2024, 09:46 IST
- राज्य में 5 दिन शीत लहर का अलर्ट जारी
- बीकानेर में न्यूनतम पारा गिरा
राज्य में 5 दिन शीत लहर का अलर्ट: राज्य में अचानक मौसम बदल गया है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में सर्दी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसम्बर तक हल्की शीत लहर चलेगी। आगामी 4 - 5 दिन राज्य में कहीं कहीं शीत लहर व शीत दिन की संभावना है।
बीकानेर में न्यूनतम पारा गिरा: कल लगातार तीसरे दिन बीकानेर का न्यूनतम तापमान फिर गिर गया। कल यह 7.4 डिग्री पर जा पहुंचा। जिस कारण शाम से ही ठंड आरम्भ हो गई। हालांकि अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ा, जिससे दिन में सर्दी का अहसास कम हुआ। आज भी बीकानेर में इसी तरह का मौसम रहेगा।


