Movie prime

लोन के दबाव में कॉमेडियन पन्या सेपट के बेटे का सुसाइड,  कर्ज के दबाव में तनाव से गुजर रहा था यह कलाकार

 

RNE Network.
 

राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट के बेटे गोदीप मीणा की आत्महत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है।

ad21
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोदीप ने मोबाइल एप से लोन ले रखा था। कर्ज के दबाव में वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह कई महीनों से नींद न आने की समस्या से झुझ रहा था और अक्सर रात में देर तक जागता रहता था। एसपी आलोक सैनी ने बताया कि गोदीप मीणा ने सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे खिरणी फाटक स्थित एक होटल में चेक - इन किया था।

शाम करीब 6.30 बजे उसका एक दोस्त उससे मिलने उसके घर पहुंचा,  लेकिन वहां न मिलने पर होटल पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

FROM AROUND THE WEB