Movie prime

पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू, परिसीमन रिपोर्ट तैयार, पंचायती राज संस्थाओं व निकायों के परिसीमन की रिपोर्ट फाइनल

 

RNE Network.

राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के परिसीमन को लेकर मंत्री स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। 
 

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस रिपोर्ट को जल्दी ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा जायेगा। 
 

इस प्रक्रिया के तहत समिति को नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए 2000 से 3000 तक प्रस्ताव व पंचायत समितियों के लिए 115 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। समिति ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के पुनर्गठन के लिए सभी प्रस्तावों की गहन समीक्षा की है। 
 

राज्य सरकार ने परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूरा करने करने के लिए 4 जून की समय सीमा तय की थी, लेकिन यह समय सीमा चूक गई, जिसके कारण पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इससे पहले संकेत दिया था कि यदि प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही तो दिसम्बर 2025 तक पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते है।