Movie prime

Covid Return : बीकानेर 03, जोधपुर 04, जयपुर 03 नए केस

 
RNE Bikaner-Rajasthan. पूरे देश में एक बार फिर कोविड की दस्तक के साथ ही राजस्थान भी इस बीमारी की चपेट में आ गया है। राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर जिलों में 10 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से चार जोधपुर, 03 बीकानेर और 030रोगी जयपुर में रिपोर्ट हुए हैं। Covid Return : बीकानेर 03, जोधपुर 04, जयपुर 03 नए केस बीकानेर में 3 कोरोना पॉजिटिव रोगियों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया- कोविड पॉजिटिव में गंगाशहर, जयपुर और पवनपुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों ने पीबीएम हॉस्पिटल में जांच करवाई थी। इसके बाद कोविड सैंपल लिए गए थे। जांच कोरोना पॉजिटिव होना सामने आया है। Covid Return : बीकानेर 03, जोधपुर 04, जयपुर 03 नए केस इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। जिन इलाकों में रोगी रिपोर्ट हुए हैं वहां स्क्रीनिंग शुरू की गई। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों को पहले वैक्सीन लगी है या नहीं? नए वेरियेंट में वैक्सीनेट भी चपेट में आ रहे हैं। Covid Return : बीकानेर 03, जोधपुर 04, जयपुर 03 नए केस Covid Return : बीकानेर 03, जोधपुर 04, जयपुर 03 नए केस