Movie prime

Crop Insurance : राजस्थान, एमपी के किसानों की हो गई मौज, 30 लाख किसानों के खाते में आएंगे 3200 करोड़ की बीमा राशि  

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान व मध्यप्रदेश के किसानों को जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। सोमवार को देशभर के किसानों के बैंक खातों में 3200 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा लाभ मध्यप्रदेश व राजस्थान के किसानों को होने वाला है।
 

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान व मध्यप्रदेश के किसानों को जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। सोमवार को देशभर के किसानों के बैंक खातों में 3200 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा लाभ मध्यप्रदेश व राजस्थान के किसानों को होने वाला है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़, राजस्थान के सात लाख किसानोंको 1121 करोड़, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ और अन्य राज्यों के किसान लाभार्थियों को 773 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राशि को ट्रांसफर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा झुंझनू में कार्यक्रम में किया जाएगा।

इसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इसमें किसानों को फसल बीमा योजना की राशि ट्रांसफर करने के अलावा दूसरी योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। इसमें देशभर के किसानों के लिए योजना लागू की जाएगी।

सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि खरीफ 2025 सीजन से ये तय किया गया है कि सब्सिडी योगदान में राज्य सरकारों की देरी पर 12 प्रतिशत की दर से पेनाल्टी लगाई जाएगी और इसी प्रकार इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से भुगतान में देरी पर कंपनियों को किसानों को 12 प्रतिशत की पेनाल्टी देनी होगी।