Rajasthan Fog : राजस्थान के इस शहर में गर्मी में छाई गहरी धुंध, लाइट जलाकर चल रहे वाहन
भारत के अधिकतर मैदानी क्षेत्र में बारिश व उमस भरी गर्मी का सामान करना पड़ रहा है। वहीं राजस्थान का एक ऐसा शहर है जहां पर गर्मी के इस मौसम में भी गहरी धुंध छाई हुई है। हालांकि यहां पर तेज बारिश भी हो रही है, लेकिन धुंध फिर लगातार जारी है। इसके कारण वाहन चालकों को दिन के समय गाड़ियों की लाइट को जलाकर चलना पड़ रहा है। ग
र्मी में सर्दी जैसा मौसम की अहसास करवाना पर्यटकों को काफी पंसद आ रहा है और दिन प्रतिदिन यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। हम बात कर रहे हैं पर्यटन स्थल माउंट आबू की। जहां पर चारों ओर छाई हरीतिमा की चादर के बीच प्राकृतिक सौंदर्य की बिखरती अनुपम छटा के मनभावन नजारों का अवलोकन करते हुए पर्यटक मौसम का खासा आनंद ले रहे हैं। आसमान से उतरते बादलों का आकर्षक नजारा सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
माउंट आबू में इस मौसम में अब तक कुल 950 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि बारिश तो देश के अधिकतर क्षेत्र में हो रही है, लेकिन गहरी धुंध के बीच कभी बूंदाबांदी, कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का क्रम जारी रहा। कलकल बहते झरनों के मनभावन नजारों को पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया। चारों ओर छाई धुंध के बीच बदलते मौसम के मिजाज पर्यटन स्थल माउंट आबू के दर्शनीय स्थलों का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को स्वर्ग की सी अनुभूति करा रहे हैं।
इसके चलते पर्यटक जगह-जगह फोटोग्राफी करते हुए पर्यटन यात्रा के यादगार पलों को कैमरे में कैद करते देखे गए। नक्की झील, सनसेट मार्ग स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय, यूनिवर्सल पीस हॉल ओम शान्ति भवन, अधर देवी, भारत माता नमन स्थल, संत सरोवर, शंकर मठ, गणेश मंदिर, देलवाडा मंदिर, अचलगढ़, पीस पार्क, गुरु शिखर आदि का दर्शन करते हुए सैलानी खासे आनंदित दिखे। वहीं आबूरोड माउंट आबू मार्ग पर जगह-जगह बहते झरने भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।