Movie prime

Google Agreement : जयपुर में आएगी डिजिटल क्रांति, गूगल से क्लाउड टेक्नोलोजी, डिजिटल गवर्नेस का हुआ करार 

जयपुर में डिजिटल क्रांति की शुरुआत होने वाली है। यह डिजिटल क्रांति गूगल के साथ हुए समझौते के साथ होगी। इस कदम के बाद भारत दुनिया में एआई इंडेक्स के मामले में दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल हो गया है।
 

जयपुर में डिजिटल क्रांति की शुरुआत होने वाली है। यह डिजिटल क्रांति गूगल के साथ हुए समझौते के साथ होगी। इस कदम के बाद भारत दुनिया में एआई इंडेक्स के मामले में दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल हो गया है। जयपुर डिजिफेस्ट ग्लोबल समिट का समापन मंगलवार को हुआ। अंतिम दिन आयोजित एआई इम्पेक्ट कांफ्रेंस में देश की एआइ क्षमता और राजस्थान की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एआइ इंडेक्स में भारत को दुनिया के टॉप-3 देशों में शामिल किया गया है। अमरीका और चीन के बाद अब भारत भी एआइ के उपयोग, विकास और रिसर्च में अग्रणी देश बनकर उभरा है। यह उपलब्धि भारत की मजबूत आइटी इंडस्ट्री और तकनीक आधारित नीतियों का परिणाम है।

वैष्णव ने कहा कि केंद्र और राजस्थान सरकार मिलकर राज्य को टेक्नोलोजी और एआइ का बड़ा हब बनाने के लिए रोडमैप तैयार कर रही है। इस बीच वैष्णव ने अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए घोषणा कि- जयपुर में जल्द ही बड़े डेटा सेंटर का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से समय भी मांगा। इस बीच देश में एआइ स्किलिंग के लिए 10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देने की शुरुआत भी जयपुर से की गई। 

गूगल से किया करार

सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) क्लाउड टेक्नोलोजी और डिजिटल गवर्नेस को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत मुख्य रूप से गूगल से एमओयू किया गया। गूगल की एक टीम राजस्थान में सक्रिय रहेगी। उसके एक्सपर्टस गवर्नेस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र में विशेष रूप से काम करेंगे युवाओं को नई तकनीक से जोड़ेंगे। इसके अलावा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) जोधपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली से भी एमाओयू किया गया।

FROM AROUND THE WEB