Movie prime

खुशखबरी! सीकर से तिरुपति बालाजी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग 

 

Indian Railway: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सीकर से तिरुपति बालाजी के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। अब बालाजी जाने के लिए आपको बार-बार ट्रेन नहीं बदलनी पड़ेगी। आज 9 जुलाई 2025 से सीकर से तिरुपति बालाजी के लिए AC स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है। यह ट्रेन हिसार से चलेगी और सीकर रिंगस होते हुए तिरुपति बालाजी जाएगी। बता दे कि यह एक साप्ताहिक ट्रेन है जो 24 सितंबर तक चलेगी।

पहली बार सीकर से तिरुपति बालाजी के लिए चलेगी ट्रेन 

 पहली बार राजस्थान से तिरुपति बालाजी के लिए ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन सीकर झुंझुनू और चूरू होते हुए तिरुपति बालाजी जाएगी। अब श्रद्धालुओं को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। एक बार ट्रेन में बैठकर सीधा बालाजी के द्वार पहुंच पाएंगे।

पूरी कोच है AC 

 इस ट्रैन की खास बात यह है कि यह ट्रेन ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन होगी। इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे जिसमें 20 थर्ड एसी और दो पावर कार शामिल है। इस उमेश भरी गर्मी में आप आसानी से इस ट्रेन से सफर तय कर पाएंगे।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 07717 तिरूपति से प्रत्येक बुधवार रात 11:45 बजे रवाना होगी और शनिवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन शनिवार सुबह 7:10 बजे रींगस और 8:30 बजे सीकर पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 07718 हिसार से 13 जुलाई से 28 सितंबर तक हर रविवार रात 11:15 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह 11:30 बजे तिरूपति पहुंचेगी। सोमवार सुबह 4:20 बजे सीकर और 5:05 बजे रींगस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा। रींगस और सीकर स्टेशनों पर 5-5 मिनट का स्टॉप मिलेगा।

50 से ज्यादा स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉप

यह ट्रेन रास्ते में कुल 50 से ज्यादा स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें दक्षिण भारत के प्रमुख स्टेशन जैसे रेणिगुंटा, कड़पा, गुंटकल, कर्नूल, महबूबनगर, मध्य भारत के अकोला, भुसावल, जलगांव, रतलाम, नीमच, और राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, सीकर, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर शामिल हैं।