Movie prime

सरकारी आवासों पर डिस्कॉम लगा रहा है अब स्मार्ट मीटर, वहीं कांग्रेस नेता खाचरियावास इस मीटर के विरोध में खड़े हुए

 

RNE Network.

बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत तेज हो गई है। पहले इस स्मार्ट मीटर की योजना को लेकर जयपुर डिस्कॉम पर संदेह किया गया। बाद में जब जयपुर डिस्कॉम ये मीटर लेकर फील्ड में उतरा तो अब उसका विरोध शुरू हो गया है।
 

जयपुर डिस्कॉम ने मुख्यमंत्री आवास से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की। उसके बाद दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास पर स्मार्ट मीटर लगाया गया। अब डिस्कॉम ने सबसे पहले सरकारी आवासों पर ये मीटर लगाने का काम आरम्भ किया है। जयपुर डिस्कॉम लगातार मंत्री, विधायक व अफसरों के आवास पर मीटर लगाने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को राजभवन, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वसुंधरा राजे के सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर इंस्टाल किये गए।
 

वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह जनता को लूटने का साधन है। जब ये मीटर लगेंगे तब आम आदमी का बिल अचानक से बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे।