Movie prime

राजस्थान के SMS अस्पताल के डॉक्टरों ने किया करिश्मा, 6 साल के मासूम का कटा हाथ दोबारा जोड़ा

 

Rajasthan news: जयपुर के SMS अस्पताल के चिकित्स्कों ने एक अद्भुत कारनामा कर दिखया है. अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्स्कों ने 6 साल के बच्चे जसप्रीत का हाथ जो की घास काटने की मशीन मे आने से 20 जुलाई को कट कर शरीर से अलग हों गया था उसे फिर से जोड़ने में सफलता हासिल कर ली है.

   20 जुलाई को ही जसप्रीत के पिता जसवीर सिंह रात 9:15 बजे बच्चे को कटे हुए हाथ के साथ लेकर राजधानी के एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे. एसएमएस अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने बच्चों को इमरजेंसी में ले जाकर तुरंत पुनर्रोपण की कार्रवाई शुरू कर दी. इस ऑपरेशन को सर्जरी विभाग के वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ.प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में किया गया. यह ऑपरेशन 6 घंटे तक चला. डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से यह ऑपरेशन सफल रहा.
    
 ऑपरेशन के बाद एक साक्षात्कार मैं डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यदि शरीर के कटे हुए अंग को 8 घंटे के भीतर बर्फ में रखकर सही तरीके से अस्पताल लाया जाए तो उसे अंग को पुन: जोड़ा जा सकता है. 
 पहले भी कर चुके हैं कई सफल ऑपरेशन:
 इस ऑपरेशन से पहले भी सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कई कमाल कर चुके हैं. अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग ने 80 वर्ष के एक मरीज का वॉल्व-इन-वॉल्व ट्रांसकैथेटर ऐओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था. अस्पताल के चिकित्सको का यह दावा है कि इस तरह का ऑपरेशन भारत में किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज का पहला मामला रह.
 जसप्रीत के ऑपरेशन के बाद उसके हाथ में किसी प्रकार की हरकत नहीं दिखाई दे रही थी. लेकिन डॉक्टरों की निरंतर मेहनत से 8 घंटे चला यह ऑपरेशन और उसके बाद के इलाज से जसप्रीत का हाथ सामान्य हाथ की तरह काम करने लगा. राजधानी के एसएमएस अस्पताल के चिकित्सको का यह अद्भुत करना है