भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, 1699 नए चिकित्सकों की पोस्टिंग, प्रदेश भर में रिक्त पदों पर दी गई पोस्टिंग
Aug 12, 2025, 08:23 IST
RNE Network.
चिकित्सा विभाग ने चिकित्सकों को बहुत बड़ी राहत दी है। नये चिकित्सकों के लिए यह खुश खबर है। नवनियुक्त 1699 चिकित्सको को भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया।
प्रदेश भर में रिक्त पदों पर चिकित्सकों को पोस्टिंग दी गयी। भजनलाल सरकार ने युवा चिकित्सकों को यह तोहफा दिया है। 1699 नये चिकित्सकों की पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए है। मेरिट कम चॉइस के आधार पर खाली पदों पर पोस्टिंग दी गयी है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद आदेश जारी हुए। निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रविप्रकाश शर्मा ने आदेश जारी किए, 1700 पदों के लिए 27 अप्रैल को मेफिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।