Movie prime

पूर्व मंत्री गोविंदराम पर हमला, डोटासरा ने निंदा की, हनुमान बेनीवाल ने चिंता जताई

 

RNE Bikaner -Jalore. 
 

Rajasthan में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंदराम मेघवाल पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और ड्राइवर के साथ मारपीट की। गनीमत यह रही कि गोविंदराम को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने मेघवाल से बात कर पूरी जानकारी ली। घटना की निंदा की। RLP सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना की निंदा करने के साथ ही राजस्थान की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये। 
 

जानिए कब, कहां हुई घटना :
 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री Govindram Meghwal पर यह हमला जालोर में हुआ। वे कांग्रेस एक संगठन सृजन अभियान में पर्यवेक्षक के तौर पर जालोर गए थे। वहां कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग के बाद गाड़ी में होटल लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ियों पर आए लोगों ने गोविंदराम की कार पर हमला बोल दिया। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजेन्द्र नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ हो रही है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
 

हनुमान बेनीवाल ने लिखी लंबी पोस्ट :

yu

इस घटना के बाद RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद हनुमान बेनीवाल ने "x" पर लंबी पोस्ट लिखी है। बेनीवाल ने लिखा है "जालोर में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री गोविन्द राम जी मेघवाल की गाड़ी रुकवाकर उन पर हमले का प्रयास हुआ है वहीं उनके ड्राइवर के साथ भी मारपीट होने की जानकारी संज्ञान में आई है।  इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है ,लोकतंत्र में ऐसी हरकतों का कोई स्थान नहीं है | मैने दूरभाष पर श्री गोविंदराम जी मेघवाल से बात कर घटना की जानकारी ली है |
 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma को कहना चाहता हुं कि पूर्व मंत्री की गाड़ी रुकवाकर इस प्रकार हमला करने का प्रयास होना यह इंगित करता है कि राजस्थान में कानून का कोई भय नहीं है। प्रदेश में यह लच्चर कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि आपराधिक तत्वों ने एक दलित नेता पर हमले का प्रयास किया है | मैं मुख्यमंत्री जी को यह भी कहना चाहता हूं कि पूर्व में भी इस जिले में मटकी कांड हुआ साथ ही दलितों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई मगर आपकी सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे दलितों पर होने वाले अत्याचार रुक सके | राजस्थान पुलिस के डीजीपी संज्ञान लेकर त्वरित प्रभाव से गोविंदराम जी मेघवाल की गाड़ी रुकवाकर उन पर हमले का प्रयास करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें |"

FROM AROUND THE WEB