Movie prime

Probation पीरियड में VDO ने पत्नी-रिश्तेदारों के खातों में डाले सरकारी पैसे, एक करोड़ से ज्यादा का गबन

 

RNE Jaipur. 
 

राजस्थान में एक ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की ओर से एक करोड़ से अधिक की सरकारी राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। गबन उजागर होने के बाद VDO की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। हैरानी की बात यह है कि ग्राम विकास अधिकारी ने नौकरी लगते ही प्रोबेशन पीरियड में ही इस काम को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं सरकारी धन को अपनी पत्नी और दूसरे रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। 
ad21

मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले का है। झुंझुनूं के जिला परिषद CEO कैलाशचंद्र के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक  सिद्धार्थ खीचड़ पंचायत समिति झुंझुनूं की ग्राम पंचायत पातुसरी एवं नयासर में बतौर VDO पदस्थापित रहे। इस दौरान  पत्नी एवं अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों में राजकीय धन का हस्तांतरण किया।
 

बताया गया है कि खीचड़ ने अलग-अलग खातों में कुल 46 लाख 86 हजार 889 रुपए एवं 55 लाख 92 हजार 600 रुपए की राशि बिना किसी वैधानिक अनुमति के स्थानांतरित कर दी। इसके अतिरिक्त 66 हजार 940 रुपए की नकद राशि का भी गबन किया गया। इस प्रकार कुल 1 करोड़ 3 लाख 46 हजार 429 रुपए का गबन सामने आया है। यह पूरा मामला खीचड़ के परिवीक्षाकाल के दौरान का है, जिसे प्रशासन ने अत्यंत गंभीर माना है। 
 

जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में जांच प्रतिवेदन, तथ्यों एवं साक्ष्यों पर गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

FROM AROUND THE WEB